logo

आबादी की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर विवाद कर रहीं दो महिलाएं गिरफ्तार


रुदौली अयोध्या बाबा बाजार पुलिस ने आबादी की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर विवाद कर रही दो महिलाओं को गिरफ्तार का विधिक कार्रवाई की है।थानाध्यक्ष बाबा बाजार शैलेन्द्र कुमार आजाद ने बताया कि ग्राम कलापुर मजरे रेछ की रजकला पत्नी बाबू राम रावत आबादी की जमीन पर कब्जा कर रही थीं गांव की कुसुम पत्नी संत दयाल पाल इसका विरोध कर रही थीं।इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया।एक दूसरे पर दोनों हमलावर हो रही थीं।सूचना पाकर उप निरीक्षक सुरेश चंद,महिला कांस्टेबल प्रतिमा,रुचि,शशिकांत मौके पर पहुंच कर पहले दोनों को समझाने का प्रयास किया।पुलिस के सामने दोनों एक दूसरे पर हमलावर हो रही थीं।पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने ले आई।थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया।

0
2 views