राजस्व जमा नहीं कराने वालों पर दर्ज होगा केस
रुद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैंप कार्यालय में आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि बकायेदारों से वसूली के लिए राजस्व विभाग के साथ तालमेल बनाकर वसूली कराएं। पूर्व में जिन अनुज्ञापियों ने फर्जी कागजात लगाकर शराब की दुकानें लेने के बाद राजस्व नहीं दिया, उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएं। बैठक में एडीएम अशोक कुमार जोशी, अपर आयुक्त आबकारी डीएस गर्ब्याल, संयुक्त निदेशक आबकारी टीके पंत, ओसी गौरव पांडेय, जिला आबकारी अधिकारी एनके जोशी मौजूद थे। संवाद