logo

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 रंगीटोला की प्रत्याशी दुर्गेश्वरी ने की जनता से अपील कहा जीतूं या हारूँ आपके बीच ही रहूंगी

छुरिया:जनपत पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 रंगीटोला की प्रत्याशी दुर्गेश्वरी नीलेश पाल को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है । अब जबकि चुनाव को महज कुछ घंटे बचे हैं तब दुर्गेश्वरी ने क्षेत्र के मतदाताओं व् आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि चुनाव आते रहते हैं जाते रहते हैं लेकिन एक परिवार के सदस्य कभी अपनों से दूर नहीं होते । परिवार के सहयोग के बिना ना जीत संभव है ना क्षेत्र की उन्नति ।आज मतदान है । आप सभी के मत के साथ मुझे आपके आशीर्वाद के दान की भी आवश्यकता है । इसलिए ताकि इस क्षेत्र का भविष्य उज्जवल हो सके , याकि हम एक नई दिशा में बढ़ सकें , हम सब मिलकर एक नए समाज का निर्माण कर सकें । दुर्गेश्वरी ने कहा कि मै उस परिवार से हूँ जहाँ मुझे अपने घर की चिंता से पहले क्षेत्र और समाज की चिंता करना सिखाया गया । मुझे मेरे ससुर श्री हीरामन पाल जी ने परे परिवार ने कोरोना काल में बताया कि ह्जार से पहले उस क्षेत्र की जनता का दर्द समझना जरुरी है जो समाज का अभिन्न अंग हैं । दुर्गेश्वरी ने कहा कि आज मै आप सबके बीच वोट मांगने आई हूँ । क्षेत्र के समग्र विकास के लिए आम जनता की खुशहाली के लिए और गाँव गाँव में विकास के वह गाथा गढ़ने के लिए जो शायद एक इतिहास बन जाए । दुर्गेश्वरी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिन योजनाओं को सोचा गया है उसके क्रियान्वयन में विशेष ध्यान दिया जाएगा । हर एक क्षेत्र में हम विकास की नई गाथा लिखेंगे और हर महिला खुद को सुरक्षित महसूस करेगी ये वादा है मेरा । मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि कल झोपडी छाप पर मुहर लगा कर आप सब मुझे अपना आशीर्वाद जरूर प्रदान करेंगे ।निश्चित रूप से आप के आशीर्वाद व सहयोग से हम मिलकर विकास की गति को बढ़ा कर विकसित विकास स्वरूप क्षेत्र का निर्माण करेंगे।

6
2087 views