logo

गुरुआ में एक और झोला छाप डॉक्टर ने सर्जन बनकर महिला को ले लिया जान।

गुरुआ में एक और झोला छाप डॉक्टर ने सर्जन बनकर महिला को ले लिया जान।

संवाद सूत्र - राजेश कुमार/गुरुआ/गया

गुरुआ / गया -/ आज फिर से गुरुआ में गुरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नाक के सामने शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। गुरुआ के शिवाला पर के रहने वाली एक गर्भवती महिला को दो झोला छाप डॉक्टर ने मिलकर बड़ा ऑपरेशन कर जान ले लिया। बताया जा रहा है कि महिला रानी देवी ,उम्र 27 वर्ष का डिलीवरी के दौरान रात्रि 10 बजे के करीब स्थिति खराब होने लगा तो मृतक के पति राहुल(मुकेश) पाण्डेय ने आमिरगंज के रहने वाले झोला छाप डॉक्टर कुंदन कुमार को बुला कर इलाज करवाना शुरू करवाया । जब महिला की स्थिति ज्यादा खराब होने लगा तो कुंदन कुमार के परिचित झोला छाप डॉक्टर डी के ( दिलीप पंडित) जो अइला गांव के रहने वाले है और यह अपना चंडी स्थान में क्लिनिक खोले हुए है को बुला कर मरीज के घर में ही बड़ा ऑपरेशन कर दिया जिसके बाद एक बच्ची का जन्म सकुशल पूर्वक हो गया लेकिन ऑपरेशन के दौरान गलत नस काट जाने से खून का अधिक श्राव हो जाने के बाद कुछ ही देर बाद महिला की स्थिति और खराब हो गया और महिला की मृत्यु हो गई।और दोनों झोला छाप डॉक्टर मौका पा कर वहां से भाग खड़े हुए। मृतक का एक लड़का भी था।गुरुआ में ऐसी घटना आम बात हो गई है गुरुआ में अनेकों अवैध नर्सिंग होम चलाया जा रहा है और जब जब कुछ ऐसी घटना घटती है तब तब सिविल सर्जन की आंखें खुलती और उसके बाद फिर बंद हो जाती है।गुरुआ में महीना दो महीना पर झोला छाप डॉक्टर के द्वारा मरीजों का जान ले लिया जाता है।

208
10128 views