लखीमपुर खीरी। दबंगों ने बाजार में सरेआम लहराया तमंचा। खीरी टाउन
लखीमपुर खीरी। दबंगों ने बाजार में सरेआम लहराया तमंचा। खीरी टाउन की बाजार की सर्राफा गली में खुले आम तमंचा लेकर दुकानदार को डराने और धमकाने का वीडियो वायरल पड़ोसी से विवाद के बाद लखीमपुर से दबंगों को बुला कर मचाया आतंक। तमंचा दिखाकर दुकानदार को धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप। पड़ोसी दुकानदार शखावत और उसके पुत्र ताबिश पर बाहर के दबंगों को बुलाने का आरोप दबंग के आतंक से भयभीत दुकानदारों ने पुलिस से की शिकायत असलहा लहराने की वीडियो सहित दबंगों का सीसीटीवी फुटेज़ कराया मुहैया