गला दबाया हत्या की फिर लाश को जलाया, कचरे के ढेर में मिला था अधजला शव
चंडीगढ़ (अनिल शारदा प्रस्तुति) : स्थानीय सेक्टर-39 की जीरी मंडी के पास 13 फरवरी को मिला अधजला शव हादसा नहीं हत्या का मामला था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 25-30 वर्षीय युवक की पहले गला दबाकर हत्या की गई थी, फिर शव को कचरे के ढेर में फेंककर जलाने की कोशिश की गई। शव 9 या 10 फरवरी को फेंका गया था, लेकिन जलने और सड़ने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई थी । 13 फरवरी को पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। क्राइम ब्रांच, डीसीसी और ऑपरेशन सेल की टीमें जांच में जुटी हैं। घटनास्थल मोहाली से सटा होने के कारण चंडीगढ़ पुलिस ने मोहाली पुलिस से भी संपर्क किया है। पुलिस लापता व्यक्तियों की सूची खंगाल रही है ताकि शव की पहचान हो सके।