logo

चुनौती होगी दिल्ली मुख्यमंत्री के लिए। वादों को पूरा करना

AIMA MEDIA दिल्ली मुख्यमंत्री के लिए पांच साल चुनौती से कम नहीं होंगे जो की संकल्प पत्र में किए गए हैं पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के द्वारा चलाई जा रही जन हित फ्री 200यूनिट योजना फ्री महिला बस सेवा फ्री 20.000लीटर पानी व महिला सम्मान योजना 2100 को आटों चालकों के लिए लुभावने वादे व अन्य कई वादे जिनके दम पर दिल्ली की सत्ता पर तो काबिज हो गए अब उनकी जरा सी भी गलती विपक्ष में मौजूद आम आदमी पार्टी के 22 विधायक टांग खिंचने का मौका नहीं छौडगे जब की पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल व आतिशी ने भावी मुख्यमंत्री को बधाई सन्देश दिया है ट्विटर अकाउंट सोशल मीडिया पर कि हर जनहित कार्यों में विपक्ष पूरा सहयोग करेगा अब बस जनता को दिखाना है कि मौजूदा दोनों पार्टियां सत्ता पक्ष और विपक्ष दिल्ली की जनता के लिए काम करते हैं या पांच साल भी एक दूसरे को नीचा गिराने में ही निकाल देंगे पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल व उनकी पार्टी के नेता लोग भी अपनी बातों पर कायम रहते हैं जो कि उन्होंने सहयोग की बात कही है अगर भाजपा पांच सालों में किये वादों को पूरा करती हैं तो विपक्ष को बोलने का मौका नहीं मिलेगा और कहीं गलती हुई तो विपक्ष हाथ धो कर जनता से किए वादों को पूरा करवा देती हैं तो बस दिल्ली की जनता का दोनों तरफ से काम होना चाहिए चाहे कोई भी पार्टी करें यह पब्लिक है सब जानतीं है अगले पांच सालों बाद कब कैसे और कहां पर क्या करना है

44
1809 views