logo

दिल्ली को मिली चौथीं महिला मुख्यमंत्री

AIMA MEDIA दिल्ली को मिली चौथीं महिला मुख्यमंत्री पहली मुख्यमंत्री सुशमा स्वराज दुसरी शीला दीक्षित तीसरी मुख्यमंत्री रही आतिशी आम आदमी पार्टी से कुछ महीनों के लिए और अब भारतीय जनता पार्टी ने चौथीं महिला मुख्यमंत्री को लेकर मैदान में उतारा है वह है कई पदों पर कार्य रत व शालीमार बाग से तीन बार निगम पार्षद रही व वर्तमान में विधायक बनी रेखा गुप्ता को रेखा गुप्ता के नाम के ऐलान के साथ ही ढौल़ नगाड़े व आतिशबाजी के साथ उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई व मिठाईयों से एक दूसरे का मुंह मिठ
मिठां कराने का सिलसिला जारी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने डिप्टी मुख्यमंत्री के नाम पर प्रवेश शर्मा के नाम पर भी मोहर लगा दी जो कि नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के कर्ताधर्ता अरविंद केजरीवाल को हरा कर सांसद से विधायक व अब डिप्टी मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभायेंगे भाजपा के सभी विधायको को व भावी मुख्यमंत्री डिप्टी मुख्यमंत्री को हार्दिक शुभकामनाएं AIMA MEDIA की और से AIMA MEDIA सभी विधायको व मुख्यमंत्री से उम्मीद करता है की वह दिल्ली की जनता ने आपको जिन वादों पर आप सभी को जनता का जनप्रतिनिधि चुन कर जिम्मेदारी दी है वह सभी वादों पर खरा उतर कर अगले पांच सालों के लिए भी जीत पक्की करेंगे

29
724 views