logo

पीएम श्री विद्यालय कुपड़ा में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन


कुपड़ा : पीएम श्री रा उ मा वि कूपडा में वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र वैष्णव जिला मंत्री भाजपा बांसवाड़ा ने की। मुख्य अतिथि पूंजीलाल गायरी जिला अध्यक्ष भाजपा बांसवाड़ा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गजराज सिंह ,लक्ष्मण जोशी नारायण जी, राकेश जी, अरुण जी जोशी, अशोक यादव, किरण जी जोशी विधायक प्रतिनिधि एसडीएमसी कूपड़ा प्रभु लाल रेबारी आप सभी की गरिमामयी में उपस्थिति रही। प्रधानाचार्य विजय कृष्ण वैष्णव द्वारा अतिथियों का पगड़ी और उपर्णा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। शारीरिक शिक्षिका पिंपल सोनी द्वारा कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया गया। इस अवसर पर वालीबाल क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन, कुर्सी दौड़,नींबू दौड़,जलेबी दौड़ जैसी खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक बढ़ -चढ़कर इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. सभी प्रतियोगिताओं के प्रभारी के रूप में डॉक्टर नरेश पटेल, मनोज मीणा, मयूर जोशी, अनवरुद्दीन, जी भरत,राजर्षि लोकेंद्रआचार्य, गरिमा मालोत, अमित सोनी, भारतेंदु पंड्या, मनोज जोशी, राहुल चरपोटा,हरिनारायण मीना, मयंक जैन, आशीष जी, भविता मेहता, श्रद्धा सोगरा, कीर्ति जोशी, हिना पाठक, कृति भट्ट, रुचि जोशी, कीर्ति शुक्ला, निधि जरा दी,छाया भट्ट, लीना जोशी भूमिका पंड्या,विभा पाठक, हरिनारायण मीणा, आशीष द्विवेदी समस्त कर्मचारियों ने प्रतिबद्धता से अपना प्रभार संभाला। कार्यक्रम का समापन शाम 4:00 किया गया एवं परिणामों की घोषणा की गई सभी प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रतियोगी टीमों को पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन निशांत जोशी एवं स्नेहलता स्वर्णकार ने किया आभार प्रदर्शन उप प्राचार्य भावना जैन ने किया।

12
1240 views