logo

Oil India Ltd celebrate glorious 66th Foundation Day in Duliajan, Assam

दुलियाजान क्लब के परिसर में कई प्रकार की लाइटें लगी हुई हैं। यहां एक सुंदर ढंग से डिजाइन किया गया सेल्फी जोन है। इस तेल क्षेत्र को ऑयल के नंबर 1 तेल क्षेत्र के आधार पर बनाया गया है। ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ने मंगलवार को अपना 66वां स्थापना दिवस मनाया। ओआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. रंजीत रथ ने मंगलवार सुबह दुलियाजान क्लब परिसर में औद्योगिक प्रतिष्ठान के स्थापना दिवस का उद्घाटन किया। ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) की स्थापना 18 फरवरी 1959 को हुई थी। ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) का 66वां स्थापना दिवस 18 फरवरी को मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर ओआईएल ने सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत पूर्व में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की एक सुंदर प्रदर्शनी तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने के लिए 'चेतना' नामक योजना का उद्घाटन किया।

0
2 views