logo

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 बेलरगोंदी में रुखम प्रसाद पाण्डेय की चल रही है

छुरिया:जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 बेलरगोंदी से रूखम पांडे डोर टू डोर जाकर लोगों से समर्थन जुटा रहे है। जिन्हें क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग महिलाओं का अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है।इसी कड़ी में मंगलवार को ग्राम सीताकसा,बैरागीभेड़ी,दीवानटोला, जंगलपुर में जनता से समर्थन मांगने पहुंचे । जिन्हें गांव के युवा, किसान और महिलाओं का भरपूर साथ मिला। ग्रामीणों से बैलेट नंबर 9 छत का पंखा छाप में बटन दबाने की अपील की। गांव के वरिष्ठ लोगों, किसानों और महिलाओं के पैर छूकर विजय आशीर्वाद भी मांगा। इस दौरान गांव की गलियां में पंखा छाप म मुहर लगाना है रुखम भैया ल जिताना हे के नारों से गूंज उठा। गांव के बड़े बुजुर्गो ने रुखम पाण्डेय की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और उनपर विश्वास जताया।जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 बेलरगोंदी से कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं, लेकिन सबसे अधिक चर्चा रुखम पाण्डेय की हो रही है। इसकी वजह शिक्षित होने के साथ ग्रामीण जनता को समझ आए उस भाषा में अपनी बात को आसान शब्दों में रख रहे है, जिससे गांव के लोग उन्हें अपने बीच का मान रहे है, यही वजह है कि जिस गांव में भी रुखम पाण्डेय जा रहे है। वहां ग्रामीणों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल रही है। जबकि अन्य प्रत्याशियों के आने पर भीड़ गायब दिख रही है। इसपर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि क्षेत्र क्रमांक 11 बेलरगोंदी में रूखम पाण्डेय की हवा चल रही है।इससे उनकी जीत की संभावना अधिक है।

5
597 views