
विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के आगामी कार्यक्रमों में हिंदू जनमानस आमंत्रित – भिखारी प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष
गोरखपुर । विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने गोरखपुर प्रदेश कार्यालय से प्रेस वार्ता करके महासंघ के आगामी समस्त कार्यक्रमों में हिंदू समाज को आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को बाराबंकी में विशाल सनातन धर्म सम्मेलन - अध्यक्ष दीप्तांशु निगम एवं मुख्य अतिथि भिखारी प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष। 4 मार्च से 22 मार्च रायतारा, छतरपुर, संडवा चंडिका, प्रतापगढ़ में श्रीमद्भागवत कथा एवं कलश यात्रा - निवेदक भिखारी प्रजापति एवं प्रयागराज मण्डल प्रभारी अनुज सिंह। 09 मार्च 2025 को शंकरपुर, बेलघाट, गोरखपुर में महालंठ सम्मेलन एवं होली मिलन समारोह - संयोजक प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति एवं अरुण कुमार दुबे। 18 मार्च को वाराणसी में सहभोज के माध्यम से छुआछूत समाप्त करने का संकल्प लेने वाले राष्ट्रसंत अवेद्यनाथ व काशी के डोमराजा स्व. संजीत चौधरी की पावन स्मृति में सहभोज कार्यक्रम जिसमें गणों समेत स्वयं प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति सहभोज करेंगे। 12 अप्रैल 2025 को विश्व हिंदू महासंघ के स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ में विशाल शोभा यात्रा आयोजित है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति उपस्थित रहेंगे। भिखारी प्रजापति ने प्रदेश के समस्त सम्मानित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सभी कार्यक्रम में सहभागी बनने का अपील किया, उन्होंने समस्त हिंदू जनमानस को इन सभी कार्यक्रमों में आमंत्रित किया है।