logo

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए लाभुको की सूची तैयार

रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा

बरही । आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार- 2024 शिविर के दौरान विभिन्न पंचायतों से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए प्राप्त आवेदनों पर लाभुक चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. लाभुक चयन को लेकर बुधवार को प्रमुख मनोज रजक की अध्यक्षता व बीडीओ जयपाल महतो की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक बीडीओ कक्ष में आयोजित की गई. जिसमे मुख्य रूप से प्रखंड पशु पदाधिकारी डॉ अमन कुमार सहित जिप उपाध्यक्ष किसून यादव, जिप सदस्या प्रीति गुप्ता और भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर उपस्थित रहे. प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में ग्राम सभा से अनुमोदित आवेदनों पर विचार करते हुए लाभुको की सूची तैयार किए गए. जिसमे वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 60 बकरा पालन, 15 ब्रायलर मुर्गी पालन, 5 कुक्कुट पालन, 4 सुकर पालन और 2,5 और 10 गाय के लूट 4 लाभुक की सूची तैयार की गई. चयनित लाभुको की सूची को जिला कमिटी भेजा जाएगा, जहां अंतिम रूप से लाभुको का चयन किया जाएगा. सभी चयनित लाभुको को सरकार योजना से संबधित मवेशी उपलब्ध करवाए जायेंगे. अधिकारियों ने बताया कि लाभुको के चयन में पूर्ण निष्पक्षता बरती गई है. शेष लाभुको को अगले वित्तीय वर्ष में उपलब्ध योजना मद से लाभ उपलब्ध करवाए जायेंगे.

23
4747 views