4, एकड़ जमीन में फसलों को किया गयाअसामाजिक तत्व से नुकसान।*
देवघर झारखंड
धनंजय राणा।
लोकेशन -देवघर प्रखंड क्षेत्र के बसवरीया पंचायत के देंता,(राकेश मुत्ता) गांव।
एंकर - देवघर प्रखंड क्षेत्र के बसवरिया पंचायत के देता गांव में लगभग 4 ,बीघा जमीन में किसान मुख्तार अंसारी द्वारा फसल लगाया गया था फसल में टमाटर, बेगन, मिर्ची ,कद्दू ,तरबूज, वगैरह लगाया गया था जो किसी व सामाजिक तत्व द्वारा उस फसल में फसल नष्ट केमिकल डाला गया जिससे सारी फसल नष्ट हो गया है। लगभग ₹300000 का छाती हुआ है। किसान ने लगाया सरकार से गुहार का हमें मुआवजा दिया जाए ताकि हम परिवार चला सके उपस्थित जनप्रतिनिधि मुखिया। भागीरथ पंडित एवं बी टी एम शशांक शेखर ने कहा सरकार द्वारा जो भी किसान को मुआवजा होगा दिलाया जाएगा वही किसान ने कहा कि हम परिवार कैसे चलाएंगे और ऐसे व सामाजिक तत्वों व्यक्ति को चिन्हित कानूनी कार्यवाही किया जाए ताकि भविष्य में और किसी भी किसान का ऐसा फसल नष्ट न कर सके