logo

शिवमंदिर जयंतेश्वर (स्याल्दे) में धूमधाम से मनाई जायेगी महाशिवरात्रि, होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

स्याल्दे I प्राचीन शिव मंदिर जयंतेश्वर महादेव समिति व स्थानीय ग्रामीणों के संयुक्त तत्वाधान में आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर दिनांक 25 व 26 फ़रवरी, 2025 को दो दिवसीय महाशिवरात्री मेले का आयोजन किया जा रहा है उक्त आयोजन में नित्य पूजा पाठ व भंडारे के अतिरिक्त समिति द्वारा प्राइमरी वर्ग, जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में विभिन्न खेल प्रतियोगिताये भी रखी गयी हैं, जिसका उद्देश्य मेले को भब्य बनाने के साथ-साथ स्थानीय छात्र-छात्राओं, प्रतिभाशाली युवाओं व ग्रामीण नागरिकों को आयोजन के माध्यम से अपनी प्रतिभा को समाज के समक्ष लाने का व उनको प्रोत्साहित करने का है I आपको बता दें उक्त प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से कैरम, सांप-सीडी, लूडो, रस्सा-कसी, जीके प्रश्नावली, ज्ञान दर्पण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि समिति द्वारा किये जायेंगे I आयोजन समिति द्वारा क्षेत्र केअधिक से अधिक युवाओं व प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आह्वाहन किया गया है I

AIMA SYALDE ALMORA

2
825 views