श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर टायगर ग्रुप का अनोखा प्रयास.....
मनोरुग्न को चिन्हित कर साफ सफाई की
*श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनायें*
*श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जन्मोत्सव पर टायगर ग्रुप का अनोखा प्रयास*
======================
सौसर:- आप सभी को श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जन्मोत्सव की बहुत बहुत शुभकामनायें देते हुए आज श्री छत्रपति शिवाजी महाराज जन्मोत्सव पर टायगर ग्रुप के प्रमुख अंकित गुर्वे ने अनोखा प्रयास करते हुए क्षेत्र मे मनोरुग्न अवस्था मे घूम रहे युवाओ को कन्हान ढाबा मे इक्कठा कर उनको नहला कर, उनके बाल काट कर, साफ सुथरा कर, नए कपड़े पहना कर, खाना खिला कर जानने का प्रयास किया जा रहा है की ये दोनों युवा कहा से है उनका निवास स्थान कहा से उनके गांव का पता कर उनको गांव भेजनें का प्रबंधन करना.
इस पर पर ये रहे उपस्थित
महेश भक्ते, अंकुश पातुरकर, मोहन भक्ते, अतुल कामठे, अक्षय संकट, अश्विन वाठ एवं टायगर ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे.