फार्मर रजिस्ट्री शिविर झिंझवा
झिंझवा/डूंगरपुर/राजस्थान
डूंगरपुर जिले के ग्राम पंचायत झिंझवा में फार्मर रजिस्ट्री शिविर चल रहा है विभागीय कार्मिकों द्वारा फार्मर आईडी बनाई जा रही है भविष्य में किसान फार्मर आईडी से जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी।
कार्मिक को तकनीकी समस्या भी आ रही है जो सर्वर का आने जाने से ओटिपी जेनरेट होने प्रोसेस पूरा होने में बड़ी दिक्कत का सामना किसान एवं को कार्मिक को करना पड़ रहा है।