logo

रुद्रपुर :- हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति से मिला बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल #upendrasingh

नैनीताल में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आलोक वर्मा से जिला बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अधिवक्ता और वादकारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय ने न्यायमूर्ति को बताया कि जिला न्यायालय परिसर में नियमित रूप से लगभग 1000 अधिवक्ता विधि व्यवसाय करते हैं। न्यायालय परिसर में आवंटित भूमि पर वर्तमान 77 अधिवक्ताओं के लिए चैंबर का निर्माण हो पाया है और 17 निर्माणाधीन है। अधिवक्ताओं की संख्या को देखते हुए चैंबर की व्यवस्था नहीं है।

उन्होंने बताया कि ऊधमसिंह नगर में काशीपुर, सितारगंज, बाजपुर, खटीमा और रुद्रपुर में हजारों की संख्या में छोटी-बड़ी इकाइयां स्थापित हैं। जहां पर आए दिन कॉमर्शियल लेनदेन होता है।
ऊधमसिंह नगर में कॉमर्शियल कोर्ट के मामले अधिक हैं। रुद्रपुर में कमर्शियल कोर्ट की स्थापना के लिए उच्च न्यायालय को पहले ही ज्ञापन सौंपा जा चुका है। इसके अलावा न्यायालय परिसर में पोस्ट आफिस खोलने और रुद्रपुर में श्रम न्यायालय को सप्ताह में तीन दिन के लिए खोलने की मांग की। वहां सचिव सर्वेश कुमार सिंह, पूर्व सचिव शिव कुंवर सिंह, उपसचवि विकास तिवारी आदि शामिल रहे।

1
269 views