logo

प्रज्ञा सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर की सभा संपन्न , श्री अग्रवाल दिगंबर जैन समाज ने मंदिर विकास कार्यों की मंजूरी दी ।

कोटा। श्री अग्रवाल दिगंबर जैन समाज, शास्त्री मार्केट, कोटा की साधारण सभा तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज के सानिध्य में समाज अध्यक्ष चेतन जैन सर्राफ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा में समाज सचिव विकास जैन माजित्या ने मंदिर विकास की विभिन्न योजनाओं को आचार्य श्री के समक्ष प्रस्तुत किया। इनमें मंदिर के मुख्य द्वार पर सिंह द्वार और फ्रंट एलिवेशन का निर्माण, मुख्य शिखर पर कलात्मक चित्रकारी, मुख्य वेदी में स्वर्ण चित्रकारी तथा मंदिर के शिखरों को ऊंचा करने की योजना शामिल थी। आचार्य श्री ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि 'जिस मंदिर के शिखर ऊंचे होते हैं, वहां की समाज भी ऊंचाइयों को छूती है।' उनके इस आशीर्वचन से समाजजनों में उत्साह और समर्पण का भाव जागृत हुआ।

प्रवक्ता अजय जैन ने बताया कि सभा में समाज के वरिष्ठजन कौशल किशोर जी कसांडिया, विमल जैन छामुन्या, शिव कुमार दमदमा, राजेश जैन सर्राफ, नरेंद्र जैन दमदमा, अजय जैन मेहरू, सिद्धार्थ जैन राणपुर सहित समाज का युवा वर्ग भी उपस्थित रहा। समाज के सभी सदस्यों ने इन विकास योजनाओं में आचार्य श्री के निर्देशों का पालन करने की सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की।
इस अवसर पर आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज ने समाज की एकता, विकास और धार्मिक आस्था की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक कार्यों में समाज की सहभागिता अनुकरणीय है। सभा के अंत में सभी समाजजनों ने आचार्य श्री के चरणों में नमन करते हुए समाज विकास के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।


नैसर्गिक दीक्षा महामहोत्सव: आध्यात्मिक उल्लास और उत्साह का संगम

संयोजक यतिश खेडा एवं लोकेश जैन सीसवाली ने बताया कि तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रज्ञासागर जी महाराज के सानिध्य में नैसर्गिक दीक्षा महामहोत्सव का आयोजन 2 मार्च 2025 को मधुवन, श्री बैरागी नगर जैन मंदिर, कोटा में होगा। महामहोत्सव में ब्रह्मचारी श्री देवेंद्र भैया जी (सूरत), ब्रह्मचारिणी मीना दीदी (उज्जैन) और ब्रह्मचारिणी प्रेमलता दीदी (इंदौर) दीक्षा ग्रहण करेंगे। दीक्षा चतुर्थकालीन नैसर्गिक वातावरण में खुले आसमान व वृक्षों के नीचे भौतिक संसाधनों से दूर प्राकृ​तिक छटा में सम्पन्न होगी।

भव्य बिंदोरी और गोद भराई समारोह
कार्याध्यक्ष जे के जैन ने बताया​ कि इस पावन अवसर से पूर्व 21 से 26 फरवरी 2025 तक विभिन्न जैन मंदिरों में भव्य बिंदोरी और गोद भराई समारोह आयोजित किए जाएंगे। 21 फरवरी को दिगंबर जैन मंदिर, महावीर नगर विस्तार योजना,से शुभारंभ होगा।कार्यक्रम संयोजक कार्याध्यक्ष प्रकाश बज ने बताया कि 22 फरवरी को शाम 7 बजे रिद्धि—सिद्धि नगर स्थित चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में, 23 फरवरी को सुबह 9 बजे खानपुर स्थित श्री अतिशय क्षेत्र दिगंबर जैन मंदिर में, 24 फरवरी को शाम 7 बजे आर.के.पुरम दि.जैन मंदिर में, 25 फरवरी को शाम 7 बजे महावीर नगर प्रथम स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर (लाल मंदिर) में, 26 फरवरी को शाम 7 बजे तलवंडी स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर तलवंडी में तथा 27 फरवरी को शाम 7 बजे विज्ञान नगर स्थित महावीर दिगंबर जैन मंदिर में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कार्यक्रमों के समन्वयक प्रकाश बज और कपिल जैन आगम ने बताया कि गुरु आश्रय परिवार और सकल दिगंबर जैन समाज समिति, कोटा के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं।

5
476 views