logo

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं में कमी नहीं, अब गया में हुआ बड़ा हादसा

महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं/श्रद्धालुओं के हुजूम के चलते हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी, जिसमें करीब 18 लोगों की जान चली गई/ इससे पहले महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी/ इन घटनाओं के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम होने का नाम नहीं ले रही है और बिहार से भारी संख्या में लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं/बिहार के ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है/ भीड़ को मैनेज करने में रेलवे पुलिस के जवानों का पसीना छूट रहा है/ इससे हादसों की आशंका बनी रहती है/ इसी कड़ी में गया स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया/ महाकुंभ में स्नान करने जा रही एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई/ जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला का बच्चा रेलवे ट्रैक पर गिर गया था/ बच्चे को बचाने के लिए महिला भी नीचे कूद गई और ट्रेन से कट गई/ यह हादसा गया के गुरारू स्टेशन पर हुआ/ इस घटना से स्टेशन पर हड़कंप मच गया/ रेलवे पुलिस के जवानों ने महिला के शव को ट्रैक से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है/ बताया जा रहा है कि ट्रैक में गिरे अपने बच्चे को बचाने के लिए मां ने अपनी जान दे दी/ दूसरी ओर गया जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में खचाखच भीड़ जा रही है/ भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस व सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है,ताकि किसी भी प्रकार से कोई अनहोनी न हो/
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बिहार पुलिस , एसडीआरएफ,आरपीएफ, जीआरपी सहित कई थानों के पुलिस बलों को तैनात किया गया है/ वहीं यात्रियों और श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा देने के लिए माइकिंग भी किया जा रही है/ इसी तरह से नालंदा जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं/ राजगीर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस बनारस के लिए रवाना होती है/ ट्रेन प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं/ देर रात जब यह ट्रेन बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पहुंची, तो श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली लोग किसी तरह ट्रेन में चढ़ने की मशक्कत करते नजर आए, हालांकि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ से सबक लेते हुए रेलवे प्रशासन और सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है.

0
250 views