logo

विभिन्न परीक्षा केंद्रों का बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा

शांति और कदाचारमुक्त परीक्षा हो रहे है, समुचित व्यवस्था : बीडीओ
बरही । प्रखंड के 6 केंद्रो पर जैक 10वीं और 12वीं की परीक्षा जारी है. मंगलवार को बीडीओ जयपाल महतो विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्वयं परीक्षा भवन का निरीक्षण किया. विक्षकों व सहित केंद्राधीक्षक को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध सुविधा, सीसीटीवी और विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया. साथ ही उपस्थित सुरक्षा बलो को परीक्षा केंद्र के इर्द गिर्द अनावश्यक भीड़ नही लगने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में शांति और कदाचार मुक्त परीक्षा हो रहें हैं. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्लस टू उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय बरही और परियोजना बालिका विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

94
4874 views