logo

अब इसकी थाने की जीडी जनरल डायरी और सीसीटीएनएस पर भी एंट्री करनी होगी

Breaking News

अब शिकायत के प्रार्थना पत्र पर थाने की मुहर नहीं होगी काफी DGP

मोबाइल,चेकबुक,पासबुक, एटीएम कार्ड व अन्य बहुमूल्य वस्तुएं चोरी होने की शिकायत के प्रार्थनापत्र पर सिर्फ थाने की मुहर लगाने से काम नहीं चलेगा!!

अब इसकी थाने की जीडी जनरल डायरी और सीसीटीएनएस पर भी एंट्री करनी होगी!!

इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा वस्तुओं के चोरी होने की शिकायत पर थाने की मुहर लगाने की प्रवृत्ति को लेकर नाराजगी जताने के बाद DGP प्रशांत कुमार ने मातहतों को इस बाबत नियमों के मुताबिक कार्यवाही करने को कहा है!!

0
6223 views