अब इसकी थाने की जीडी जनरल डायरी और सीसीटीएनएस पर भी एंट्री करनी होगी
Breaking News अब शिकायत के प्रार्थना पत्र पर थाने की मुहर नहीं होगी काफी DGPमोबाइल,चेकबुक,पासबुक, एटीएम कार्ड व अन्य बहुमूल्य वस्तुएं चोरी होने की शिकायत के प्रार्थनापत्र पर सिर्फ थाने की मुहर लगाने से काम नहीं चलेगा!!अब इसकी थाने की जीडी जनरल डायरी और सीसीटीएनएस पर भी एंट्री करनी होगी!!इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा वस्तुओं के चोरी होने की शिकायत पर थाने की मुहर लगाने की प्रवृत्ति को लेकर नाराजगी जताने के बाद DGP प्रशांत कुमार ने मातहतों को इस बाबत नियमों के मुताबिक कार्यवाही करने को कहा है!!