नमो घाट वाराणसी में दूसरे धर्म के खिलाफ अभद्र दुर्व्यवहार, गाली और मार पीठ पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं
विगत 13 फरवरी रात कुछ मुस्लिम युवकों को दूसरे धर्म विशेष के मन-बारात युवकों ने धार्मिक गाली देते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट भी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार तारीख आजमी ने भी अपने न्यूज़ चैनल नन 24 के माध्यम से इस घटना की निंदा की है। क्षेत्रीय भाजपा नेता जियाउर रहमान ने वीडियो के साक्ष्यप के साथ थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी में लिखित शिकायत दर्ज किया है। मगर अब तक थाना SHO आदमपुर के द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।
वरिष्ठ पत्रकार तारीख आजमी द्वारा थाना प्रभारी से वार्ता करने पर वह अभद्र की सूचना तो स्वीकार कर रहे हैं मगर किसी तरह की लिखी शिकायत प्राप्त होने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह अनदेखी मनबढ़ो का मनोबल बढ़ाने का कार्य करती रही है।
पत्रकार तारीख आजमी के न्यूज का लिंक साथ संलग्न है
https://youtu.be/VUwhmwCs-M0?si=rc2xGPMzulsDqcRc