logo

ग्राम घुसिया में थाना कोच थाना कोच जिला जालौन उत्तर प्रदेश के ग्राम घुसिया में आने वाली प्रधान और पंचायत मित्र राकेश कुशवाहा की मनमानी गलत तरीके से खेत में चक्ररोड डलाने के बाद खुद प्रधान ने ट्रैक्टर से हटवाया


कोच थाने में आने वाले ग्राम घुसिया में प्रधान और मनरेगा मित्र राकेश द्वारा ग्राम चक रोड निर्माण करा जो कि बिना नापतोल के कराया गया बाद में खेत मालिक श्री जगदीश चतुर्वेदी कमलेश चतुर्वेदी को जानकारी लगी तो उन्होंने चक्ररोड पर रोक लगा दी जब रुक लगाई गई तो लेखपाल के द्वारा नपती कराई गई जिसमें चकरोड कमलेश और जगदीश के खेत में नहीं निकला जिसे प्रधान ने अपनी गलती मानते हुई प्रधान द्वारा चक्र रोड हटाया गया जिस मे खेत मालिक मोजूद नही रहे बात हो गई थी हटाने की चक्र रोड हटाने और पिलाओ द्वारा बकराया गया इस की पूरी जिम्मेदारी प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कांत कुशवाहा की है खेत मालिक की कोई जवाबदारी नहीं है इसमें सारी जिम्मेदारी विष्णु कांत कुशवाहा की है

41
8660 views
1 comment  
  • Rajeev Kumar Chaturvedi

    सही है