logo

मंडप में चल रही थी शादी, नोटों से भरकर आई थाली, दूल्हे ने देख मुंह बिचकाया, कहा- नहीं लेंगे, अब कर रहे तारीफ

जैसलमेरः एक तरफ जहां समाज में अब भी कुछ लोग दहेज के लालच में शादी तोड़ देते हैं या फिर हत्या जैसी जघन्य अपराध को अंजाम देते हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो भरे समाज में दहेज का विरोध कर रहे हैं और इसको बढ़ावा देने से रोक रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जैसलमेर से सामने आया है, जहां एक दूल्हे ने शादी की रस्म के दौरान नोटों से भरी हुई थाली लौटा दी. अब इस मामले को लेकर स्थानीय लोग दूल्हे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. शादी की रस्म में दहेज के तौर पर जब दूल्हे को 5 लाख 51 हजार रुपये दिए गए तो उसने तुरंत दुल्हन के परिवार को लौटा दिया, जिससे रिश्तेदारों और ग्रामीणों के बीच खूब तारीफ हुई.

1
84 views