logo

*जानता से रूबरू हुए सांसद,सुनी जनहित की समस्याएं*


लखीमपुर खीरी
मैलानी-खीरी।ग्राम पंचायत सुआबोझ राजामंडी पहुंचे सपा सांसद उत्तकर्ष वर्मा वहां पहुंच कर उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनी। किसानो का कहना है कि 70 सालों खेती बाड़ी करके जीवन यापन कर रहे हैं वन विभाग का कहना हैं कि जमीन हमारी है
चकबंदी विभाग मे लगभग दो सालों से समस्या बनी चलीं आ रही है सुआबोझ के किसान परेशान हैं लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है
किसानों में जमीन को लेकर चिंता बनी हुई है।पलिया विधान सभा क्षेत्र के पूर्व सांसद और विधायक से भी किसानों ने अपनी समस्या रखी थी ,लेकिन आश्वासन के अलावा इन किसानों को कुछ नहीं मिला
किसानो की समस्या सुनने के बाद सपा सांसद उत्तकर्ष वर्मा ने आश्वासन दिया कि किसानों का हक और उनकी जमीन दिलवाई जाएगी।अब किसानों की उम्मीदें वर्तमान सरकार के विपक्ष सांसद पर टिकी हुई हैं।देखना है कि सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा उनका हक दिला पाते हैं या फिर आश्वासन ही किसानों को मिलेगा किसानों ने अब अपनी उम्मीदें सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा पर लगा रखीं हैं।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सुआबोझ के प्रधान प्रतिनिधि कैलाश कुमार,मैलानी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्षा पति नरेश यादव,शंभू दयाल,बलराम गुप्ता, और किसानों सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

12
2831 views