logo

नीम के पेड़ से निकल रहा सफेद मीठा तरल पदार्थ

हरियाणा राज्य के उचाना उपमंडल के खरक भूरा गांव में नीम के पेड़ से सफेद तरल पदार्थ निकल रहा है यह लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है जोकि मीठा तरल पदार्थ है जबकि नीम कड़वा होता है लोगो ने इसे आस्था से जोड़ा है कुछ लोग बोतलों वो अन्य पात्र में इसे इकठ्ठा करके अपने घर ले जा रहे है गांव में पौढ़ी वाले जोहड़ के पास 20साल पुराना नीम का ये पेड़ है जिसको लेकर लोगों में जिज्ञासा वो उत्साह बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है

5
3086 views