नीम के पेड़ से निकल रहा सफेद मीठा तरल पदार्थ
हरियाणा राज्य के उचाना उपमंडल के खरक भूरा गांव में नीम के पेड़ से सफेद तरल पदार्थ निकल रहा है यह लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है जोकि मीठा तरल पदार्थ है जबकि नीम कड़वा होता है लोगो ने इसे आस्था से जोड़ा है कुछ लोग बोतलों वो अन्य पात्र में इसे इकठ्ठा करके अपने घर ले जा रहे है गांव में पौढ़ी वाले जोहड़ के पास 20साल पुराना नीम का ये पेड़ है जिसको लेकर लोगों में जिज्ञासा वो उत्साह बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है