logo

अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि.के द्वारा किया गया श्रीश्याम भजन फागमहोत्सव 2025 का विशाल आयोजन

अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि.के तत्वावधान में 16 फरवरी 2025 को निवारू रोड, श्री राम मंदिर स्थित परमानंद आश्रम में श्री श्याम भजन फाग महोत्सव किया गया कृष्णावतार अग्रवाल व श्रीकांत ने बताया श्री श्याम भजन फाग महोत्सव में श्याम बाबा का दरबार सजाकर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। साथ ही अखंड ज्योत भी प्रज्वलित की । विशेष कलाकारों के द्वारा श्री कृष्ण, राधा, सुदामा लीलाओं की प्रस्तुति की व भजन गायक के द्वारा फाग और होली के गीतों पर भक्तजन झूम उठे । इस मौके पर कृष्णावतार अग्रवाल (सिंगोद खुर्द वाले) श्रीकांत गोयल, अमित विजय बिंदल, एडवोकेट कमलेश अग्रवाल, विकास गुप्ता लक्ष्मण अग्रवाल अमित सिंघानिया मुकेशगर्ग, रवि गुप्ता, एडवोकेट नवीन गुप्ता, तेज नारायण अग्रवाल, विजय अग्रवाल गणेश फ्लोर मिल, प्रेम कुमार तोड़ी दीपक गुप्ता ,अनुज ,अंकुर, मुरारी लाल, बनवारी अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, रतन अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, अखिलेश गर्ग, मुकेश सिंघल, गोपाल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल पच, टीना अग्रवाल निशा गोयल,नमीता अग्रवाल, कविता सिंधल, संगीता अग्रवाल, हेमलता, किरण, रूपाली, सीमा गुप्ता, दिशा गर्ग रेखा अग्रवाल कुसुम अग्रवाल ,मंजू अग्रवाल प्रियंका गोयल ,मोनिका बंसल, अतिथि सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

23
3832 views