logo

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के बरमकेला ब्लॉक में प्रथम चरण का चुनाव सम्पन्न,जिला पंचायत सदस्य के चारों सीटों पर भाजपा प्रत्याशीयों ने किया कब्जा,

सारंगढ़-बिलाईगढ़/त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रथम चरण का सारंगढ़ जिले के सरिया,बरमकेला में हुआ मतदान ,जिसमें जिला पंचायत के चारों सीटों में भारतीय जनता पार्टी का कब्जा,वित्त मंत्री ओपी चौधरी का चला जादू,भाजपा प्रत्याशी श्रीमति सरिता मुरारी नायक ने क्षेत्र क्रमांक 1,अजय जवाहर नायक ने क्र.2,डॉक्टर अभिलाषा कैलास नायक ने क्र.3 व सहोद्रा सिदार ने क्षेत्र क्र.4 में मारी बाजी,कांग्रेस प्रत्याशीयों को भारी बहुमत से मात देकर किया जीत दर्ज।।

0
82 views