logo

सर्वोत्तम क्लासेज में हेल्पर वायरमैन का कोर्स समापन ।

राजकुमार कुशवाहा ।
सांगोद-सर्वोत्तम क्लासेज सांगोद में जन शिक्षण संस्थान कोटा की ओर से चल रहे हेल्पर वायरमैन कोर्स का समापन हुआ जिसकी परीक्षा आज 12 बजे पर हुई समापन परीक्षा में 20 परीक्षार्थी उपस्थित रहे समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका सांगोद वार्ड पार्षद प्रवीण जी गर्ग रहे उन्होंने बताया कि हुनर आपके हाथों में है और इसको कोई चोरी नहीं कर सकता और आज के जमाने में स्किल की बहुत ज्यादा जरूरत है ,इससे आप खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हो कंपनी में अच्छी नौकरी लग सकती है ,और स्वच्छता की जानकारी दी गई एवं स्वच्छता सम्बन्धी शिकायत का समाधान करने का वादा किया । फील्ड सुपर वायजर शंकर गोस्वामी ने कोर्स की जानकारी दी, परीक्षक शहजाद खान ने परीक्षा करवाई साथ में संदीप मेहता भी मौजूद रहे, अनुदेशक सांवरिया गोचर एवं डायरेक्टर सर्वोत्तम क्लासेस सांगोद ने सभी का धन्यवाद किया ।

9
299 views