दिल्ली में मुख्यमंत्री चेहरा कोई भी हो बस जनता के जन हित के कार्य होने चाहिए ना कि विपक्ष से उलझने मे
नई दिल्ली भाजपा चाहे मुख्यमंत्री चेहरा किसे भी बनाए बस जनता के जन हित काम नहीं रूकने चाहिए भाजपा के उपर दिल्ली की जनता ने दो प्रतिशत उपर वोट देकर पार्टी पर विश्वास कर अपना मत दिया है तो भाजपा को भी जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए जनता के हितकारी कामों को पूरा करने की जिम्मेदारी भी निभानी भी बढ़ी जिम्मेदारी है इसलिए भाजपा को चाहिए कि वह चाहे मुख्यमंत्री चेहरा कोई भी दें बस जनता के कामों व अपने संकल्प पत्र में दिल्ली की जनता से किए वादों पर खरा उतरें ना की विपक्ष से उलझने मे अपना समय खराब करें जितना समय वह विपक्ष से उलझने मे व्यथ करेंगे अगर उतना समय अपने किये वादों पर फोकस कर पूरा करेंगे तो दिल्ली की जनता का समर्थन अगले चुनाव में भी मिलेगा और सर आंखों पर बिठायेंगी बाकी जनता जनार्दन है कुछ भी कर सकतीं हैं आसमान पर ले जा सकती है तो फर्श पर भी ला सकती हैं नतीजा तो सभी ने इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में देख ही लिया है जो जन हित में काम करेगा वही राज करेगा
अपनी राय कमेंट में जरुर दे