logo

भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौर के सदप्रयासों से मा वि बिसल खेड़ा बना पांचवीं का परीक्षा केंद्र

ताल: - शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिसल खेड़ा को जिला स्तरीय प्राथमिक परीक्षा का परीक्षा केंद बनाने की घोषणा परीक्षा विभाग रतलाम द्वारा की गई उक्त कार्य का श्रेय भाजपा मंडल ताल के युवा अध्यक्ष शुभम राठौर ( भैय्या राम) को जाता है। बिसल खेड़ा को परीक्षा केंद्र बनाने की मांग कई समय से चल रही थी। बिसल खेड़ा के परीक्षा केंद्र बनने से प्रा वि रामगढ़,प्रा वि बिसल खेड़ा,प्रा वि गद्दु खेड़ी, प्रा वि धतरावदा, प्रा वि चारण खेड़ी के छात्र छात्राओं के साथ साथ ग्रामीणों में भी खुशी की लहर है। संबंधित ग्रामीणों एवं शिक्षकों ने मंडल अध्यक्ष शुभम राठौर का आभार व्यक्त किया है।

8
1339 views