logo

उत्तराखंड : कोटद्वार दुगडडा ब्लॉक के ग्राम सभा दिउला में महाब देवता मंदिर में किया गया विशाल भंडारे का आयोजन।

ग्राम सभा दिउला में महाबगढ़ महादेव के रूप में बिराजमान महाब देवता मंदिर में बीते 12 फरबरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, भंडारे में आस पास के ग्राम सभा के लोग एवं विभिन्न शहरों में कार्यरत ग्राम निवासी भी पहुँचे थे, मंदिर प्रांगण में दो दिन कीर्तन, पूजा एवं हवन के पश्चात भंडारे के रूप में लगभग 400 लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया, आयोजन कर्ता ग्राम दिउला निवासी राजेश देवलियाल ने बताया कि भंडारे का आयोजन परिवार सहित ग्राम वासियों एवं समस्त छेत्र वासियों के सुख समृद्धि हेतु किया गया, उन्होंने बताया कि जल्दी ही मंदिर प्रांगण में हनुमान जी की मूर्ति स्थापना भी की जाएगी। दिल्ली से पहुंचे ग्राम निवासी जितेंद्र देवलियाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन के ज़रिए समस्त ग्राम वासियों को एक सूत्र में बाँधा जा सकता है, इसमें समस्त ग्राम वासियों को बढ़ चढ़कर अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए और उत्तराखंड के समस्त ग्राम सभाओं में इस तरह के आयोजन से आने वाले समय में सभी प्रवासी ग्राम वासी वापस गांव अपनी जड़ो की और लौटेंगे, इस मौके पर मौजूद रहे, राकेश देवलियाल, रविन्द्र देवलियाल, मुकेश देवलियाल, रमेश देवलियाल, पवन देवलियाल, रूपचन्द्र देवलियाल, कांति देवलियाल, चंद्रमोहन देवलियाल,मनोज देवलियाल, प्रभा देवलियाल, कमलेश सिंह, अनिल देवलियाल,ममता देवलियाल, सोहित देवलियाल, महावीर सिंह, विनोद सिंह पुंडीर,गोपाल सिंह पुंडीर,पप्पू पुंडीर,मुकेश पुंडीर, भारत पुंडीर,बृजमोहन पुंडीर, एवं ग्रामवासी दिउला पौखाल, मोहनी रावत, लदेशु सहित आदि शामिल रहे।

17
4419 views