स्थानीय प्रशासन एवं सड़क निर्माण कंपनी की इस रियायत से लोगों की मुश्किलों को मिलेगा आराम
*🌐बड़ी खबर**🥰सुविधा❗**🔱जुन्नारदेव शहर में प्रवेश के लिए खुला चर्च तिराहा का रास्ता**🔱आज रात से लागू होगी वन-वे की व्यवस्था**🔱मेला अवधि में शहरवासियों सहित महादेव मेला यात्रियों को मिल सकेगी सुविधा**🌀जुन्नारदेव-**♦️महादेव मेले के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर**♦️श्री राम तिराहा (चर्च) से जुन्नारदेव पहुंच मार्ग में मिली ढिलाई**♦️श्रीराम तिराहा (चर्च) से जुन्नारदेव शहर पहुंच मार्ग प्रतिबंधित मार्ग आज रात से खुलेगा**♦️श्रीमहादेव मेला अवधि में चर्च से जुन्नारदेव मार्ग में होगी सिर्फ वन-वे की सुविधा**♦️इस मार्ग से सिर्फ शहर के भीतर प्रवेश करने वाले वाहनो को ही मिलेगी सुविधा**♦️जुन्नारदेव शहर से चर्च की ओर जाने वाले वाहन के लिए पूर्ववत सुविधा रहेगी जारी**♦️शहर की भीतर आने के लिए चर्च से उड़ान पुल के नीचे से प्रवेश होगा लेकिन शहर से बाहर जाने के लिए पूर्व की तरह अहबाबपुरा होते हुए खेड़ापति मार्ग से ही चर्च रवाना होंगे वाहन*