
Mahakumbh
Mahakumbh: अलीगढ़ में दो के बजाय 10 मिनट हो रहा ट्रेनों का ठहराव, अफसर चौकन्ना, कमिश्नर ने लिया जायजा
श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ा दिया गया है। अब प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें यहां दो के बजाय पांच से 10 मिनट रुक रही है ताकि भगदड़ की स्थिति उत्पन्न न हो।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी देर रात हुए हादसे के बाद 16 फरवरी को दिन भर अफसर चौकन्ना रहे। वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ा दिया गया है। अब प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें यहां दो के बजाय पांच से 10 मिनट रुक रही है ताकि भगदड़ की स्थिति उत्पन्न न हो।
नई दिल्ली में हुए हादसे के बाद अलीगढ़ स्टेशन पर प्रयागराज एक्सप्रेस व नार्थ ईस्ट ट्रेन में सवार होने के दाैरान हुई धक्का-मुक्की में एक युवती बेहोश हो गई थी। दस यात्री चुटहिल हो गए थे। इन दोनों ट्रेनों में सवार यात्रियों ने दरवाजे व खिड़की बंद कर लिए थे। जिससे रिजर्वेशन कराकर ट्रेन में सफर करने वाले कई यात्री सवार नहीं हो सके
रात की घटना से सबक लेते हुए 16 फरवरी को स्टेशन पर सुबह से रात तक सतर्कता बरती गई। अफसरों की अलग-अलग तीन पालियों में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाई गई हैं। कमिश्नर संगीता सिंह, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, सीओ सिविल लाइंस अभय पांडेय समेत अन्य अफसरों ने स्टेशन का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। स्थानीय रेलवे अफसर, जीआरपी व आरपीएफ के अलावा सिविल पुलिस से जुड़े अधिकारी भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयासों में जुटे रहे।
रिजर्वेशन वाले यात्रियों के अलावा जनरल टिकट लेकर यात्रा करने वालों को भी इन ट्रेनों में बिठाया जा रहा। शनिवार देर रात दिल्ली हादसे के बाद स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए कानपुर से कुंभ मेला स्पेशल को अलीगढ़ बुलाया गया और यात्रियों को बिठाकर गंतव्य तक भिजवाया गया। हालांकि, कुछ यात्री जो रात में रिजर्वेशन के बाद भी सवार नहीं हो सके थे वे टिकट का पैसा वापस (रिफंड) कराने के लिए पहुंचे। उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई।
परिजनों के साथ महाकुंभ मेले में जाने की इच्छा है, लेकिन किसी भी ट्रेन में सीट नहीं मिल पा रही है। - शीलू ठाकुर, बन्नादेवी
कुंभ मेले को लेकर रेलवे ने पर्याप्त ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी, लेकिन अलीगढ़ से जाने वाली ट्रेनों की संख्या बेहद कम है। - कपिल जादाैन, रामनगर
महाकुंभ की शुरुआत से लेकर अब तक ट्रेनों व बसों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है, लेकिन रेलवे पर्याप्त ट्रेनें संचालित नहीं कर पा रहा है। - सुशील कुमार
किसी भी ट्रेन में बैठने तक की जगह नहीं मिल पा रही है। 144 साल बाद महाकुंभ का संयोग बना है। मन में इच्छा थी इसलिए महाकुंभ जा रहे हैं। - गाैतम कुमार
यात्री दबाव के कारण ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कुंभ के लिए कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। कुछ ट्रेनों में कोच और कुछ के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। हालांकि, भीड़ अधिक होने के कारण प्रतीक्षा सूची भी काफी लंबी है। यात्रियों की संख्या के अनुरूप ट्रेन चलाने का प्रयास किया जा रहा है। - अमित कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट, धक्का-मुक्की
प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में लगातार इजाफा हो रहा है। भीड़ का यह आलम है कि प्रयागराज की ओर जाने वाली नेताजी एक्सप्रेस, जय नगर टाटा, महानंदा, सीमांचल, लिच्छवी, कालिंदी, प्रयागराज, लिंक एक्सप्रेस, कुंभ मेला स्पेशल समेत अन्य ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है। इससे ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्री धक्का-मुक्की कर रहे हैं।
जमीन पर बैठे यात्री
रेलवे सूत्रों के अनुसार महाकुंभ को लेकर 28 फरवरी तक किसी भी ट्रेन में सीट खाली नहीं है। जिससे श्रद्धालु बस या निजी वाहनों का सहारा लेकर प्रयागराज कुंभ में जा रहे हैं। दिल्ली से अलीगढ़ होकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सीटे पूरी तरह से भरी नजर आ रही है। जनरल कोच में तो खड़े होकर व दरवाजे व खिड़कियों तक लटककर लोग जोखिम भरी यात्रा कर रहे हैं। ऑनलाइन टिकट बुक करते समय यात्रियों के सामने लंबी प्रतीक्षा सूची देखने को मिल रही है।
प्रयागराज जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस तीन दिन तक डायवर्ट
उत्तर मध्य रेलवे से संचालित 15464 महानंदा एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन ने तीन दिन के लिए डायवर्ट कर दिया है। ये ट्रेन फतेहपुर, भारवारी, प्रयागराज, विंध्याचल व मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बीच नहीं चलेगी। कानपुर सेंट्रल से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के बीच चलेगी।
रेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि इस ट्रेन का रूट तीन दिन के लिए बदला गया है। सोमवार व मंगलवार को यह ट्रेन फतेहपुर, भारवारी, प्रयागराज, विंध्याचल व मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बीच नहीं चलेगी। इस ट्रेन को कानपुर सेंट्रल से सीधे अन्य मार्ग पर होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन पहुंचाया जाएगा। पीआरओ प्रयागराज मंडल अमित कुमार सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से ऐसा किया गया है।