पुज्य इंद्रेश महाराज जी द्वारा श्रीमदभागवत कथा
टाटीसिलवे, रांची में 16 फरवरी ईईएफ मैदान में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन किया गया। इस कथा में श्री कृष्ण की लीला,भागवत महिमा,गो रक्षा, पर्यावरण पर विशेष चर्चा हुई। ईश्वर को दिल के आंखों से देखाने की बात कही गई।