logo

भदोही:-नाबालिग के साथ छेड़खानी करने व परिजन को गाली-गुप्ता देते हुए मारने-पीटने व धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार।

AIMAMIDEA-जन-जन की आवाज
रिपोर्ट-शारदा प्रसाद पांडेय-8127647365

भदोही जनपद में आज 14 फरवरी 2025 को सायं थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत आरोपी द्वारा वादी मुकदमा की नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करने, परिजन को गाली-गलौज देते हुए मारने-पीटने व धमकी देने की घटना के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना पर तत्समय ही आरोपी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-49/2025 धारा-76,115(2),352 बी.एन.एस. व 9/10 पॉक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई। अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश के क्रम में आज 16 फरवरी
2025 को थाना सुरियावां पुलिस टीम द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने, परिजन को गाली-गलौज देते हुए मारने-पीटने व धमकी देने के आरोपी श्यामलाल बिन्द पुत्र स्व0 शिवलखन बिन्द निवासी गनेशरायपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही को कम्पोजिट विद्यालय गनेशरायपुर के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित वैज्ञानिक विवेचना तथा मा0 न्यायालय में शीघ्र ही गवाहों व साक्ष्य को उपस्थित कराकर प्रभावी पैरवी करते हुए आरोपी को अल्पसमय में दंडित कराया जाएगा।

62
4985 views