logo

ग्राम deorakalan से पढ़ाने गई युबती प्रियंका दुवेदी को गिरोह बनाकर किया गया अपहरण विजयरागोघावगढ़ पुलिस अपनी नाकामी को छिपा

ग्राम deorakalan से पढ़ाने गई युबती प्रियंका दुवेदी को गिरोह बनाकर किया गया अपहरण विजयरागोघावगढ़ पुलिस अपनी नाकामी को छिपाने के लिए की गई शिकायत को वापस लेने का दबाब बनाया जा रहा है.अपहरण कर्ता कुमकुम पांडेय, अखंड प्रताप राजपूत, सनिल सोनी, मुख्य घटना का आरोपी नीलेश पटेल सघवारा, वा अभाष गुप्ता पन्ना मोड़ कटनी इन सभी कि मिली भगत से दिनांक 7/2/25 को अपहरण किया गया जब यूबती पढ़ाने के लिए घर से कन्हवारा स्कूल (लिटिल हार्ट स्कूल )के लिए गई तब स्कूल नहीं पहुंची वा साम को घर नहीं आई तो परिजनों ने ढूढ़ना चालू किया यहां वहां पता किया कोई भी पता अभी तक नहीं चला जिस कि लिखित शिकायत किए है दिनांक 7/2/25 को वा cm help line मे कि गई शिकायत को बंद करने का दबाब पुलिस के द्वारा बनाया गया. विजय राघोवगढ़ पुलिस अपनी नाकामी छिपा रही है.

1
1101 views