logo

प्यारी बेटी शगुन योजना में बेटी को शादी में शगुन दिया गया, स्टेट हेड कमल सिंह सोलंकी



मध्य प्रदेश /धार - आज 16 फरवरी 2025 को धार जिले की तहसील मनावर में सनातन युवा सेना की टीम द्वारा बेटी की शादी में शगुन के तौर पर सामान स्टेट इंचार्ज कमल सिंह सोलंकी के निर्देशानुसार जिला इंचार्ज मनोहर मंडलोई की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर दिया गया।जिसमें उपस्थित लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्री गंगानगर राजस्थान से संचालित यह पहली संस्था जो कहती है वो करके भी दिखाती हैं अन्यथा सपने दिखाने वाले तो बहुत आते हैं। आपको बता दें श्री गुरदयाल सोनी गुलशन द्वारा संचालित यह इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड एंटी क्रॉप्शन ऑर्गेनाइजेशन जो श्री गंगानगर राजस्थान से संचालित होती है पूरे भारत में प्यारी बेटी शगुन योजना पिछले 5 वर्षों से चल रही है जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने के एक साल बाद 11000, दो साल बाद 21000, पांच साल बाद 51000 व 10 साल बाद शादी होने पर 125000 रुपए तक का सामान सहयोग स्वरूप दिया जाता है। इस संस्था में कोई सरकारी अनुदान नहीं आता, बल्कि इससे जुड़े लोग ही प्रत्येक शादी में 21 रुपए का सहयोग करते हैं जिससे सभी शादियों में सामान दिया जाता है। इनका स्लोगन है, घर में है बेटी तो नो टेंशन, क्योंकि शादी में खर्च अब हम करेंगे, जिसे सत्य कर दिखाया है । इस कार्यक्रम में जिला इंचार्ज धूले बंटी सोलंकी, बड़वानी जिला इंचार्ज लाखन सोलंकी, उज्जैन जिला इंचार्ज विनोद भेवंदीया, अंशिता शर्मा ,इंदौर जिला इंचार्ज सोनिका मुवेल, वंदना सोलंकी ,फील्ड ऑफिसर अनीता चौहान, ज्योति मिश्रा, सोनू सोलंकी,निर्मला भालके, गुंजा सोलंकी, सरिता बघेल, भारत सिंह कनेल सहीत फील्ड ऑफिसर शामिल थे।

100
8517 views