logo

खरखौदा में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन – 185 यूनिट रक्त एकत्रित


ऋषि केश स्वामी
खरखौदा, 16 फरवरी 2025

ठाकुर जी की रसोई द्वारा भाई नीरज गुप्ता एवं बिजेंद्र जांगड़ा के पुत्र आदि जांगड़ा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर जापान से आए डॉक्टर दंपति ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

🩸 185 यूनिट रक्त एकत्रित!
रक्तदान शिविर में आशीर्वाद ब्लड बैंक की टीम ने 185 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस पुनीत कार्य में गरीब कल्याण संस्था एवं "एक लक्ष्य केवल सेवा" व नई दृष्टि नई सोच संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया व उपहार भेंट किए।

✨ महिलाओं की विशेष भागीदारी इस शिविर की प्रेरणादायक बात रही। उन्होंने आगे बढ़कर रक्तदान किया और समाज के लिए मिसाल कायम की।

💖 रक्तदान महादान होता है!
आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह रक्त जरूरतमंद मरीजों के लिए संजीवनी साबित होगा।

🎁 सभी रक्तदाताओं को विशेष उपहार व श्रीमद्ध भागवत गीता भेंट किए गए।
🍛 भंडारे की विशेष व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई।

सम्मानित उपस्थिति:
धर्मपाल गर्ग, हरी प्रकाश गर्ग, पवन सिंगला, अमित सिंगला, पंकज गुप्ता, नीरज गुप्ता,धम्मल फौजी,देवेन्द्र सिहँ,शक्ति ठेकेदार, एडवोकेट गजे सिहँ, अश्वनी कौशिक,पुष्पेश गर्ग, हंसराज अरोड़ा, प्रदीप सिंगला, राजीव जुनेजा, पवन भौरिया,अमित दाहिया भटगाँव, बिजेंद्र जांगड़ा, योगेंद्र सिंहमार, धर्मेंद्र हलवाई, पीयूष गुप्ता एवं ठाकुर जी की रसोई और युवा शक्ति क्लब की पूरी टीम उपस्थित रही।

रक्तदान करें, जीवन बचाएं!
आप सभी से निवेदन है कि इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें और जरूरतमंदों की सेवा करें।

8
510 views