logo

अपनी परम पूजनीय माता जी एवम पूर्वज कि स्मृति शेष में अपने निवास स्थान पर द्वार का निर्माण कराया

सचिन पाण्डेय पत्रकार
---------------------------------------------
बुलंदशहर। बता दे की खुर्जा ग्राम,बैरोली पो0 खुर्जा ,जिला बुलंदशहर में दिल्ली पुलिस कमांडो रणधीर सिंह सोलंकी ने बताया कि अपनी परम पूजनीय माता जी एवम पूर्वज कि स्मृति शेष में अपने निवास स्थान पर द्वार का निर्माण अपने पूर्वजों के आशीर्वाद से कराया है परम् पूज्यनीय माताजी स्व. श्रीमती ओमवती देवी पत्नी डा. हरपाल सिंह सोलंकी की स्मृति में उनके पुत्रगण-कमान्डो रणधीर सिंह सोलंकी (दिल्ली पुलिस) रन्जीत सिंह सोलंकी (पिन्का)
बिशन सिंह सोलंकी (बंटी)
धारा सिंह सोलंकी
अरविन्द सिंह सोलंकी
उत्सव सिंह सोलंकी (पौत्र) द्वारा मुख्य ग्राम द्वार का निर्माण कराया गया गांव में इस कार्य की हो रही है सराहना।

14
1296 views