डयूक मार्शल आर्ट अकादमी की तरफ से बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया
सचिन पाण्डेय पत्रकार
----------------------------------------------
बुलंदशहर।डयूक मार्शल आर्ट अकादमी की तरफ से बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया जिसमे अलग अलग बेल्ट के बच्चों ने भाग लिया जिसमे ब्लेक बेल्ट का टेस्ट सोमरीता सैनी ने पास किया आलिया तमन्ना शिवम कुनाल विजय उजेफ् दीपिका अरीबा जानिब अर्पिता अवनि आर्या मन्या तुषार मुकुल आकाश हिमांशी अनिशा अद्रीजा अमन अब्दुल सना अगम वराधि भव्या ने भाग लिया जिसमे येल्लो ओरेंज ग्रीन ब्लू पर्पल ओर ब्राउन बेल्ट टेस्ट देकर सभी ने अपनी ग्रेडिंग सफतला पूर्वक करी तथा अकादमी के कोच सेंसई कुर्बान खान ने बताया की बच्चे काफी समय से बेल्ट ग्रेडिंग की तय्यारी कर रहे थे ओर टेस्ट मे बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट मे अतिथि मौजूद रहें एडवोकेट इमरान फरीदी एडवोकेट मोइन कुरैशी हाजी नईम साहब एडवोकेट फाइमुद्दीन साहब व सभी ने बच्चों को बधाई दी ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।