logo

सोनार समाज के आराध्य संत श्री नरहरी महाराज की 739 वीं पुण्यतिथि बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

सोनार समाज के आराध्य संत श्री नरहरी महाराज की 739 वीं पुण्यतिथि रविवार को खंडवा रोड स्थित अहिर स्वर्णकार समाज मंगल कार्यलय मे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, समाज के मिडिया प्रभारी उमेश सोनी ने बताया की प्रतिवर्षानुसार इसलिए वर्ष भी महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई, इसलिए अवसर पर अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, सुबह 8 बजे सत्यनारायण की कथा की गई, समाजजनो ने संत शिरोमणि नरहरी महाराज की महाआरती की, सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ वही सामोहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ हुआ, गत एक वर्ष मे समाज के दिवंगतो को श्रद्धांजलि देकर सामोहिक श्री मद भगवत गीता का पाठ हुआ सामाज के प्रतीक निकुंभ ने महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला, इसीकड़ी मे कक्षा पहली से 12वीं तक मेधावी विघार्थियों को अतिथितो द्वारा पुरस्कार भेट किये गए, वही कक्षा 10 और 12 के मेधावी छात्र छात्रों को स्वर्गीय राधाबाई भालेराव की स्मृति मे चांदी के मेडल भेट किए गए, चार्टट अकाउंट की कठिन परीक्षा मे सगलता प्राप्त करने वाले समाज के पुनीत संजय सुराजीवाले का भज सम्मान हुआ, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे समाज अध्यक्ष कैलाश नेरकर, नितिन सुराजीवाले, शेखर वानखेड़े, सोपान अहिरराव, बापू साहेब सोनार, पंकज सोनी, नारायण आड़गावकर, उपाध्यक्ष योगेश सुराजीवाले, युवा फाउंडेशन अध्यक्ष दीपेश तिजोरीवाला, महिला मंडल अध्यक्ष सोनल बागुल सहित बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्थित सोनार समाज के आराध्य संत श्री नरहरी महाराज की 739 वीं पुण्यतिथि रविवार को खंडवा रोड स्थित अहिर स्वर्णकार समाज मंगल कार्यलय मे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जहाँ समाजजनो ने महाप्रसादी का लाभ लिया, समाज के मिडिया प्रभारी उमेश सोनी ने बताया की प्रतिवर्षानुसार इसलिए वर्ष भी महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई, इसलिए अवसर पर अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, सुबह 8 बजे सत्यनारायण की कथा की गई, समाजजनो ने संत शिरोमणि नरहरी महाराज की महाआरती की, सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ वही सामोहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ हुआ, गत एक वर्ष मे समाज के दिवंगतो को श्रद्धांजलि देकर सामोहिक श्री मद भगवत गीता का पाठ हुआ सामाज के प्रतीक निकुंभ ने महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला, इसीकड़ी मे कक्षा पहली से 12वीं तक मेधावी विघार्थियों को अतिथितो द्वारा पुरस्कार भेट किये गए, वही कक्षा 10 और 12 के मेधावी छात्र छात्रों को स्वर्गीय राधाबाई भालेराव की स्मृति मे चांदी के मेडल भेट किए गए, चार्टट अकाउंट की कठिन परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने वाले समाज के पुनीत संजय सुराजीवाले का सम्मान हुआ, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि समाज अध्यक्ष कैलाश नेरकर, नितिन सुराजीवाले, शेखर वानखेड़े, बापू साहेब सोनार, नारायण आड़गावकर, सोपान अहिरराव, समाज उपाध्यक्ष योगेश सुराजीवाले, महिला मंडल अध्यक्ष सोनल बागुल, युवा फाउंडेशन अध्यक्ष दीपेश तिजोरीवाले सहित बड़ी संख्या मे समाज जन मौजूद रहे, इस दौरान अनिरुद्ध बापू सेवा केंद्र द्वारा जूता चपल संभालने की सेवा दी, कार्यक्रम का संचालन सचिव दिलीप मोरे ने किया आभार अध्यक्ष कैलाश नेरकर ने माना,

15
3784 views