logo

Taj Mahotsav: 18 फरवरी से शुरू होगा ताज महोत्सव, धरोहर थीम पर आयोजन; इन स्थानों पर होंगे कार्यक्रम

आगरा में शिल्प, कला और संस्कृति का मेला ताज महोत्सव 18 फरवरी से ताजमहल पूर्वी गेट स्थित शिल्पग्राम में शुरू हो जाएगा। इस बार शिल्पग्राम की दीवारों पर धरोहर नजर आएंगी। दरअसल, ताज महोत्सव 2025 की थीम इस बार धरोहर रखी गई है। सांस्कृतिक विरासत को पेंटिंग के रूप में दीवारों पर देखा जा सकेगा।

44
791 views