logo

लोहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया का शब्बीर हुसैन सिराजुद्दीन मिर्ज़ा को मध्य प्रदेश का प्रदेशाध्यक्ष किया नियुक्त

सैफी मौहम्मद आरिफ़ नागौरी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरपरस्त हाजी अशरफ मुगल साहब चौकी अब्बास अली सलाहकार इम्तियाज गुलाम सेकेट्री मोहसिन लाहौरी कैशियर के मशवरे से शब्बीर हुसैन सिराजुद्दीन मिर्ज़ा को मध्यप्रदेश राज्य का लोहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया लोहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया का मिशन है लोहार समाज के बच्चे बच्चियों के एजुकेशन बिज़नेस सर्विस स्पोर्ट्स पॉलिटिक्स में आगे लाया जाए इस मिशन में सरपरस्त हाजी अशरफ मुगल साहब चौकी शमसुद्दीन चौहान साहब सांगानेर अब्बास अली सलाहकार इम्तियाज गुलाम सेकेट्री मोहसिन लाहौरी कैशियर बाबू लुहार करेडा बुजुर्ग,आसिफ कालूत निवाई जॉइंट सेकेट्री, मौहम्मद जुनैद उनियारा मेंबर कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रहे हैं,भारत में लोहार समाज के तकरीबन 4 करोड़ 53 लाख 35 हजार 9 सो 32 वोट है यानी भारत की राजनीति को साढ़े चार फीसद मोड़ ने की ताक़त रखते हे, लोहार वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया लोहार समाज के बुजुर्ग युवा और महिलाओ को एक प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास कर रही हैं जिससे राजनीति में हमारी भागीदारी मजबूत है इसको मद्देनजर रखते हुए समस्त भारत में प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्तियां की जा रही हैं

50
6894 views