आगरा के सैंया थाना क्षेत्र मैं सेना के ट्रक में लगी आग
आगरा के सैंया थाना के तेहरा चौराहे के पास रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे सेना के ट्रक में आग लग गई। ट्रक में बैठे सेना के जवानों ने कूदकर अपनी जान बचाई। उन्होंने ट्रक को सड़क किनारे रोककर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास के लोग भी उनकी मदद को आ गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से ट्रक पूरी तरह जल गया है। गनीमत रही कि गंभीर हादसा नहीं हुआ. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।