logo

नई दिल्ली में बग़दड़ में मौत

स्टेशन पर मौजूद कुली बता रहे हैं की अंतिम क्षणों में यह अनाउंस किया गया की कुंभ स्पेशल ट्रेन का प्लेटफार्म बदला जा रहा है जिसकी वजह से भारी भीड़ दूसरे प्लेटफार्म की तरफ भागी और लोग मारे गए


रेलवे प्लेटफार्म पर जितने भी हादसे हुए हैं 99% हादसे इसीलिए होते हैं कि रेलवे के अधिकारी अंतिम पलो में प्लेटफार्म बदलने की घोषणा करते हैं

यह लोग यह भी नहीं सोचते कि इतनी भारी भीड़ है और जब यह भारी भीड़ इस पैनिक सिचुएशन में दूसरे प्लेटफार्म पर एक साथ जाएगी तो कितना बड़ा दुर्घटना होगा

अफसोस यह है कि भारत में हिंदुओं की जान इतनी सस्ती है यह किसी भी अधिकारी को इस पर कोई सजा नहीं दी जाती जबकि यह सीधे-सीधे मानव वध का मामला है

आखिर रेलवे अंतिम समय में प्लेटफार्म क्यों बदलता है आप डेढ़ सौ सालो से रेलवे व्यवस्था चला रहे हैं क्या आपको यह नहीं पता कि जब लाखों भीड़ किसी खास नंबर के प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रही है और अपने ही बताया कि प्लेटफार्म नंबर 16 से कुंभ स्पेशल ट्रेन जाएगी फिर आप अचानक घोषणा करेंगे की प्लेटफार्म नंबर 16 से नहीं बल्कि दूसरे प्लेटफार्म से जाएगी तो क्या इससे भगदड़ नहीं मचेगी ??

हर एक दुर्घटना की तरह इस दुर्घटना पर भी लीपा पोती हो जाएगी अधिकारियों को बचा लिया जाएगा किसी को सजा नहीं मिलेगी फिर हम और आप अगले दुर्घटना का इंतजार करेंगे

2
42 views