logo

रांची जिला के गृह रक्षक रघु राम पर होगी प्राथमिकी दर्ज ?




रांची - रांची जिला के जिला समादेष्टा कौशिक कुमार ने होमगार्ड डिजी को पत्र प्रेषित करते हुए रांची जिला के गृह रक्षक 13495 रघु राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुमति मांगा है ।




उम्र सीमा समाप्त होने के बावजूद भी कर्तव्य में बना रहा * 




रांची जिला के गृह रक्षक रघु राम की निर्धारित 60 वर्ष की उम्र सीमा अक्टूबर 2022 में ही समाप्त हो चुकी थी । इसके बावजूद रघु राम गृह विभाग झारखंड सरकार में कर्तव्य में बना रहा और मानदेव प्राप्त करता रहा । इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब गृह विभाग के अवर सचिव लखन राम नायक के द्वारा रांची जिला के गृह रक्षक - 13495 रघु राम एवं अन्य गृह रक्षकों के सेवा विस्तार करने हेतु 17 जनवरी 2025 को जिला समादेष्टा झारखंड गृह रक्षा वाहिनी रांची को पत्र प्रेषित किया गया । इस पत्र में अंकित गृह रक्षको का जब जिला समादेष्टा कौशिक कुमार ने नामांकन पंजी से मिलान करने का आदेश दिया तब मिलान के कर्म में गृह रक्षक रघु राम कि 60 वर्ष की उम्र सीमा अक्टूबर 2022 में ही समाप्त होने कि जानकारी मिली।

मानदेय भुगतान का विवरण मांगा गया* 

रांची जिला के जिला समादेष्टा कौशिक कुमार ने गृह विभाग के अवर सचिव लखन राम नायक को पत्र प्रेषित करते हुए सेवानिवृत्ति के पश्चात गृह रक्षक रघु राम के द्वारा ड्यूटी के एवज मे लिए गए सरकारी राशि के विवरण का मांग किया है ।




गृह विभाग के प्रधान सचिव ने दिया था अनुमोदन




गृह विभाग के प्रधान सचिव वंदना डाडेल को इस गड़बड़ी कि जानकारी दिए बिना हि गृह रक्षक 13495 रघु राम कि प्रतिनियुक्ति को यथावत बनाए रखने का अनुमोदन तक ले लिया गया ।

अवर सचिव लखन राम नायक से वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ राजीव कुमार तिवारी से  कहा

अवर सचिव लखन राम नायक ने वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ राजीव कुमार तिवारी से बातचीत के दौरान कहा की होमगार्ड जवानों से संबंधित लेखा-जोखा संबंधित जिला कार्यालय में होता है , जिसके कारण होमगार्ड जवान की उम्र सीमा समाप्त होने की जानकारी विभाग को नहीं थी , इसलिए उक्त होमगार्ड जवान को कर्तव्य से नहीं हटाया जा सका और इन्हें कर्तव्य भत्ता का भुगतान होता रहा । लखन राम नायक ने कहा कि जैसे ही विभाग को यह जानकारी प्राप्त हुई तत्काल संबंधित होमगार्ड जवान को कर्तव्य से हटा दिया गया है ।




जिला समादेष्टा कार्यालय के अधिकारियों ने कहा विभाग से नहीं आति उपस्थित विवरणी




इस संबंध में वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ ने जिला समादेष्टा , गृह रक्षा वाहिनी रांची के अधिकारियों से बातचीत किया तो बातचीत के दौरान कहा कि एक होमगार्ड जवान की कर्तव्य अवधि 4 महीने की होती है । परंतु गृह विभाग में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान 13495 रघु राम वर्षों से लगातार ड्यूटी कर रहा था  । जिला कार्यालय को बिना कोई सूचना दिए हि गृह विभाग के द्वारा कर्तव्य भत्ते का भुगतान सीधा होमगार्ड जवान के खाते में किया जा रहा था । जिसके कारण जिला कार्यालय को यह जानकारी नहीं थी कि जिस होमगार्ड जवान की उम्र सीमा समाप्त हो चुकी है वह होमगार्ड का जवान कर्तव्य में प्रतिनियुक्त है तथा गलत ढंग से मानदेय भी प्राप्त कर रहा है । जिला कार्यालय के अधिकारियों ने यह भी कहा कि बहुत से ऐसे विभाग है जहां से उपस्थित विवरणी जिला कार्यालय में नहीं आती है , इसलिए ऐसा संभव हो कि वैसे गृह रक्षक जिनकी निर्धारित उम्र सीमा 60 वर्ष समाप्त हो चुकी है वह चोरी छुपे कर्तव्य में प्रतिनियुक्त हो तथा मानदेय प्राप्त कर रहे हो ।


60 वर्ष के निर्धारित उम्र सीमा समाप्त होने के पश्चात भी कर्तव्य पर रहने वाले होमगार्ड जवानों पर होगी कानुनी कारवाई ?

रांची जिला के जिला समादेष्टा कौशिक कुमार ने कहा कि अगर कोई भी होमगार्ड का जवान सेवानिवृत होने के पश्चात चोरी छुपे कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त रहता है तो वैसे होमगार्ड जवानों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।




*निष्कर्ष* :- वैसे विभाग जहां गृह रक्षक प्रतिनियुक्त है उस विभाग को गृह रक्षको की उपस्थित विवरणी जिला कार्यालय को निश्चित रूप से भेजी जानी चाहिए जिससे इस तरह की गड़बड़ी ना हो सके ।

209
17640 views