लाहौर से रची जा रही थी भारत को दहलाने की साजिश? संभल दंगे का मिला पाकिस्तान कनेक्शन
यूपी के संभल में हाल ही में हुए दंगे के पीछे पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. जांच में पता चला है कि दंगे में शामिल कई फरार आरोपियों के पाकिस्तान की जेल में बंद आरोपी मोहम्मद उस्मान के संपर्क में होने का शक है.उस्मान संभल के दीपा सराय का रहने वाला है. फिलहाल वो पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद है. जांच एजेंसियों के मुताबिक, मोहम्मद उस्मान AQIS चीफ मौलाना असीम उमर के संपर्क में था. 2019 में अफगानिस्तान में अमेरिकी फौजी ने मौलाना असीम उमर को मार गिराया था.हिंसा के तह तक जाने की कोशिश में लगीं जांच एजेंसियों को शक है कि हिंदुस्तान से फरार होने के बाद उस्मान ने AQIS जॉइन किया था और संभल में नौजवानों के संपर्क में था. साल 2024 में उस्मान पाकिस्तान में एक मामले में पकड़ा गया तभी से लाहौर जेल में बंद था और फरार दंगाई के फोन के जरिए संपर्क में था. पाकिस्तान की तरफ से भारत को जानकारी दी गई है.दीपा सराय इलाके से कई लोग गायबजांच में पता चला है कि संभल के दीपा सराय इलाके से कई लोग लापता है जिनमें से कई के आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सबकोटिनेंट से जुड़े होने की जानकारी देश की खुफिया एजेंसियों को मिली थी. पाकिस्तान की सरकार ने भारत के विदेश मंत्रालय से मोहम्मद उस्मान के वेरिफिकेशन के लिए दस्तावेज भेजे हैंविदेश मंत्रालय ने मोहम्मद उस्मान के पाकिस्तान में गिरफ्तारी के दस्तावेज संभल पुलिस को 25 जनवरी 2025 को भेजा है, संभल पुलिस अब इस मामले में रिपोर्ट तैयार कर रही है. मोहम्मद उस्मान ने पाकिस्तान में संभल के सम्मानित लोगों का जो रेफरेंस दिया है उसमें संभल के पूर्व सांसद सफी उर रहमान का नाम लिखा है. संभल के दीपा सराय के रहने वाले कई वांटेड आतंकी फिलहाल पाकिस्तान में मौजूद हैं जो भारत से वांटेड चल रहे हैं.संभल पुलिस जारी कर चुकी है आरोपियों की पोस्टरसंभल हिंसा में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए संभल पुलिस ने पोस्टर जारी किया है. पुलिस का कहना है कि जो पोस्ट जारी किए गए हैं उसी के होर्डिंग भी लगाए जाएंगे ताकि आरोपी से जुड़ी जानकारी जल्दी से जल्दी मिल सके. पुलिस हिंसा के हर उस वीडियो की जांच कर रही जिसमें उसे संदेह लग रहा है. इस वीडियो में उन लोगों की पहचान करके उनका पोस्टर जारी कर रही है. इसमें से अधिकतर लोग तो फरार बताया जा रहे हैं.सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो शेयर करने वाला भी गिरफ्तार